कांग्रेस और राकांपा ने गठबंधन को दिया अंतिम रूप, सपा-पीआरपी और वीबीए को बांटीं सीटें

congress-and-ncp-finalize-alliance-split-seats-to-sp-prp-and-vba
[email protected] । Sep 14 2019 12:08PM

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राकंपा का पहले ही गठबंधन हो चुका है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना को हराने के लिए वे छोटी-छोटी पार्टियों को भी एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस और राकंपा ने 125-125 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं।

मुंबई। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा), पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) और लक्ष्मण माने की अध्यक्षता वाले वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) गुट के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया। गठबंधन का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के आवास पर हुई बैठक में लिया गया। इस मौके पर अन्य नेताओं के साथ राकंपा के अजीत पवार और धनन्जय मुंडे, कांग्रेस के पृथ्वीराज च्वहाण, माणिक राव ठाकरे और बालासाहेब थोराट भी मौजूद रहे। एक कांग्रेस नेता ने कहा कि तीनों छोटी पार्टियों को कम से कम 20 सीटें दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी के वंशज और राकांपा सांसद उदयन राजे भोंसले भाजपा में शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी मांग प्रत्येक को दस सीट देने की थी। हम उन्हें एक साथ 20 सीटें देंगे। कौन सी सीट उन्हें देनी है, इस पर काम कर रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राकंपा का पहले ही गठबंधन हो चुका है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना को हराने के लिए वे छोटी-छोटी पार्टियों को भी एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस और राकंपा ने 125-125 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़