कांग्रेस के शिष्टमंडल ने पीड़ितों परिवारों से की बातचीत, सोनिया को जल्द सौंपेंगा रिपोर्ट

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से बातचीत की और यह शिष्टमंडल अगले कुछ दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगा। सोनिया ने दिन में ही इस शिष्टमंडल का गठन किया था। इसमें मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल हैं।
Congress leaders Mukul Wasnik, Tariq Anwar, Sushmita Dev and Shaktisinh Gohil arrive at Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital to meet people who were injured in the #NortheastDelhi violence. pic.twitter.com/KmwbiaxaSI
— ANI (@ANI) February 28, 2020
सूत्रों के मुताबिक शैलजा को छोड़कर इस शिष्टमंडल के चार सदस्यों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों का दौरा किया जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों के लोगों से बातचीत की और घायलों की खैरियत जानी। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
अन्य न्यूज़