बिजली बिल को लेकर की गई आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय समिति

commit suicide on electricity bill
दिनेश शुक्ल । Jan 4 2021 10:56PM

उल्लेखनीय है कि मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरे मरने के बाद मेरे शव को अधिकारियों को सौंप देना, ताकि वे शव के अंग-अंग बेचकर अपने बकाये बिजली बिल की वसूली कर सकें।

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुँवा निवासी मुनेंद्र राजपूत की आत्महत्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है। मुनेंद्र राजपूत ने भारी भरकम बिजली बिल व उसकी वसूली को लेकर बिजली अफसरों की प्रताड़ना एवं अपमानजनक व्यवहार पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने समिति के सदस्यों को उक्त संबंध में पत्र जारी किया है।  

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बने बी.आर. नायडू

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सिंह सलूजा ने बताया है कि घटना की जांच हेतु समिति में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा को शामिल किया गया है। यह समिति घटना स्थल पर जाकर तथा मृतक के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के स्थानीय विधायकगण भी जांच समिति के सदस्यों के साथ उपस्थित रहेंगे।  यहां यह उल्लेखनीय है कि मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरे मरने के बाद मेरे शव को अधिकारियों को सौंप देना, ताकि वे शव के अंग-अंग बेचकर अपने बकाये बिजली बिल की वसूली कर सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़