चुनावी वादों से मुकर गई पंजाब की कांग्रेस सरकार: शिरोमणि अकाली दल

congress-government-in-punjab-ruled-out-electoral-promises-says-shiromani-akali-dal
[email protected] । Mar 16 2019 8:24PM

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार दो साल पूरे होने पर पार्टी ने यह बात कही।

चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान किये गए चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार दो साल पूरे होने पर पार्टी ने यह बात कही। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मोगा रैली में किया जनता के पैसे का इस्तेमाल, जांच हो- शिअद

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान किसानों, खेत मज़दूरों, युवाओं, दलितों, उद्योग और सरकारी कर्मचारियों से किए गए हर वादे से मुकरते हुए पंजाब के लोगों विश्वास के साथ धोखा और विश्वासघात किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़