राममंदिर निर्माण पर बोले UK के पूर्व सीएम, जब सत्ता में आयेगी कांग्रेस तभी बनेगा मंदिर

congress-jab-satta-mein-ayegi-tabhi-ram-mandir-banega-says-harish-rawat
[email protected] । Jan 18 2019 6:04PM

उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत ने कहा कि हमलोग नीतियों और संविधान में आस्था रखते हैं। अयोध्या में राम मंदिर तभी बन पायेगा जब कांग्रेस (केंद्र में) सत्ता में आयेगी। यह पक्की बात है।

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तभी बन पायेगा जब उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आयेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘भाजपा बेईमान लोगों की पार्टी है जिन्हें न नीतियों और न मर्यादा की परवाह है, वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भक्त कैसे हो सकते हैं।’ ऋषिकेश में रावत ने पत्रकारों से कहा, ‘हमलोग नीतियों और संविधान में आस्था रखते हैं। अयोध्या में राम मंदिर तभी बन पायेगा जब कांग्रेस (केंद्र में) सत्ता में आयेगी। यह पक्की बात है।’

इसे भी पढ़ें: BJP का प्रयास राममंदिर पर जारी, शाह बोले- कानून के रास्ते में कांग्रेस बन रही रोड़ा

भाजपा पर कर्नाटक में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा किसी भी कीमत पर, धन-बल का प्रयोग कर और प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर विरोधी पार्टियों को सत्ता से हटाना चाहती है।’ रावत ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा कर्नाटक में जो खेल खेल रही है, उसकी कीमत उसे लोकसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी, जब जनता सभी 27 सीटों पर कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन को जिताकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़