ग्वालियर में दिलदहला देने वाली वारदात, कांग्रेस नेता ऋषभ ने पत्नी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Rishabh Bhadauri
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और ना ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषभ भदौरिया अपराधी किस्म का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली वारदात समाने आई है। कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने रविवार की सुबह अपनी पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस कांग्रेस नेता को तलाश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: अपहरण कर 13 साल की मासूम का किया बलात्कार, गला दबाकर खंभे में पटककर की हत्या 

आखिरकार कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी भावना को गोली क्यों मारी ? इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। हत्या की वारदात थाटीपुर इलाके के रामनगर का है। थाटीपुर पुलिस को कांग्रेस नेता के पिता ने कृष्ण कांत ने बहू के हत्या की जानकारी दी।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और ना ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषभ भदौरिया अपराधी किस्म का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट ने मूसेवाला के परिजनों से की मुलाकात, बोले- नरसंहार के भयानक क्रम को रोकना पड़ेगा 

पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को ऋषभ भदौरिया के पिता कृष्ण कांत ने हत्या की जानकारी दी। मृतक का नाम भावना सिंह भदौरिया हैं। हालांकि पुलिस विस्तृत जानकारी देने से बचती हुई दिखाई दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़