कांग्रेस का PM मोदी से सवाल, ड्रग्स का प्रवेश द्वार क्यों बनता जा रहा गुजरात?

 Congress
Creative Common
अभिनय आकाश । May 28 2022 12:16PM

द कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि गुजरात तट से भारत में सभी नशीले पदार्थों की तस्करी क्यों की जा रही है?कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा, 'कभी पीपावाव बंदरगाह से, कभी गौतम अडानी द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह से, गुजरात के तट से जब्ती हो रही है।

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के निकट एक कंटेनर से 56 किलोग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अपना राज्य गुजरात 'ड्रग्स का प्रवेश द्वार' बन रहा है? उन्होंने कहा कि यह सवाल गुजरात के विभिन्न बंदरगाहों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किए जाने के बाद पैदा हुआ है। दरअसल, सेंट्रल रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गुरुवार को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 500 करोड़ रुपये की 52 किलोग्राम कोकीन जब्त की। ईरान से नमक निर्यात करने के नाम पर दवा की तस्करी के प्रयास किए जा रहे थे। इससे पहले सितंबर में अदाणी समूह द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें: क्या PM मोदी की रणनीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होंगे नरेश और हार्दिक ? चुनाव से पहले पाटिदारों को लुभा रही पार्टी

जिसके बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि गुजरात तट से भारत में सभी नशीले पदार्थों की तस्करी क्यों की जा रही है?कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा, 'कभी पीपावाव बंदरगाह से, कभी गौतम अडानी द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह से, गुजरात के तट से जब्ती हो रही है।  खेड़ा ने यह भी सवाल किया कि गुजरात 'ड्रग्स का प्रवेश द्वार' क्यों बनता जा रहा है, इस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप क्यों हैं। उन्होंने शिकायत की कि मुंद्रा पोर्ट अथॉरिटी ने घोषणा की थी कि ईरान, पाकिस्तान या अफगानिस्तान से कोई और माल नहीं आएगा। कल ईरान से आयात होने वाले सामान से ड्रग्स ज़ब्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में राज्य की रैंकिंग पर चुप क्यों हैं पंजाब के मुख्यमंत्री मान : कांग्रेस

पिछले सितंबर में मुंद्रा में 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त होने के बाद एनआईए को जांच का काम सौंपा गया था। विरोधियों का सवाल, एनआईए की जांच में क्या मिला? इस ड्रग्स सर्किल का मुखिया कौन है? भारत में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए केंद्र की योजना कहां है? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''नशीले पदार्थों के चक्र से निपटने के बजाय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीबीआई, ईडी सभी को मैदान में क्षुद्र राजनीति करने और विपक्ष को परेशान करने के लिए तैनात किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़