दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत, सत्ता में होगी वापसी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

congress-strong-in-delhi-elections-will-return-to-power-says-bhupendra-singh-hooda
[email protected] । Jan 13 2020 8:06PM

हुड्डा ने मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पर आयोजित दोपहर के भोज से इतर संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। हम सरकार बनाएंगे।

नयी दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा करेगी और उसकी सात साल बाद यहां की सत्ता में वापसी होगी। हुड्डा ने मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पर आयोजित दोपहर के भोज से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। हम सरकार बनाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों ने की अपील, NRC लागू नहीं करने की घोषणा करने वाले CM NPR प्रक्रिया करें निलंबित

हुड्डा ने कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा विफल होगी और केजरीवाल की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश होगा। माहौल बदल रहा है और लोग कांग्रेस को वापस लाने का मन बना रहे हैं।’’ हुड्डा की ओर से आयोजित इस भोज में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद, रालोद के अजित सिंह और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हुईं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़