येदियुरप्पा और मौर्य को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर निशाना

कांग्रेस ने कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में भाजपा की अगुवाई करने के लिए ‘दागी’ नेताओं को नियुक्त करने को लेकर आज इस भगवा दल पर हमला किया और कहा कि इससे सत्तारुढ़ दल के शुचिता के वादे की पोल खुल गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री शुचिता की बात करते हैं लेकिन कथित रूप से दागी लोगों को प्रदेश इकाइयों के प्रमुख के रूप में नियुक्त करते हैं तो इससे चीजें यूं ही स्पष्ट हो जाती हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह विचित्र है कि जो लोग स्वच्छ राजनीति की बात करते हैं, उन्होंने यह जानते हुए भी बीएस येदियुरप्पा को भाजपा की कर्नाटक इकाई का प्रमुख नियुक्त कर दिया है कि वह बतौर मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जेल गए थे। उन्होंने फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में, जिन व्यक्ति को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनके विरूद्ध हत्या समेत विभिन्न अपराधों के दस मामले हैं.... स्वच्छ राजनीति का यह कैसा प्रतिबिम्ब है?’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी को बर्खास्त करने की भी मांग की जिनके विरूद्ध हैदराबाद की एक अदालत ने कथित रूप से ऋण नहीं चुकाने को लेकर मॉरीशस के एक बैंक द्वारा दर्ज मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है।
अन्य न्यूज़