सुशांत मामले में न्याय चाहती है कांग्रेस, पर अन्य मुद्दों से हमें भटकना नहीं है: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कांग्रेस के इस तर्क को दोहराया कि हाल ही में पारित किसानों का बिल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे लाभों से वंचित करेगा और बड़े कॉर्पोरेट्स को अनुचित लाभ हासिल करने में मदद करेगा।
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा न हो कि हम इसको लेकर प्रदेश के अन्य ज्वलंत मुद्दों से भटक जाएं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो झूठ की रेलगाड़ी दौडा रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो खुशी खुशी इसके सवारी बन गए हैं, को बच निकलने का मौका दें।’’ सुरजेवाला ने बिहार में विपक्षी महागठबंधन में दरार की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा कि सरकार में किसानों के विधेयक के विरोध में कांग्रेस और राजद साथ साथ खड़ी है।सुनिए किसानों की आवाज़,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 24, 2020
सुनिए ग़रीब का आग़ाज़,
खेत-खलिहान से उठा रणभेरी का शंखनाद,
नहीं होने देंगे किसान के खेत-खलिहान बर्बाद,
देखिए किसान की बात,
सुनिए देश की बात!https://t.co/Uvgth2EcIO
इसे भी पढ़ें: महागठबंधन में मांझी के बाद अब RLSP के तेवर कड़े, दिए अलग होने के संकेत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मदन मोहन झा यहां मौजूद हैं। अब से कुछ दिनों में वे आपके सामने नीतीश कुमार सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अपनायी जाने वाली रणनीति रखेंगे। सुरजेवाला ने कांग्रेस के इस तर्क को दोहराया कि हाल ही में पारित किसानों का बिल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे लाभों से वंचित करेगा और बड़े कॉर्पोरेट्स को अनुचित लाभ हासिल करने में मदद करेगा।
अन्य न्यूज़












