भारत में कोरोना की रफ्तार सुस्त! 24 घंटे में 60,753 नए मामले, 1,647 लोगों की मौत

Corona in India
रेनू तिवारी । Jun 19 2021 10:02AM

देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने और संक्रमण से 1,647 लोगों की मौत के बाद संक्रमितों और मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 2,98,23,546 और 3,85,137 हुई।

देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने और संक्रमण से 1,647 लोगों की मौत के बाद संक्रमितों और मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 2,98,23,546 और 3,85,137 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,60,019 हुई। भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, शनिवार की सुबह, भारत में कोरोनावायरस के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नए मामले आए सामने, 13 और लोगों की मौत 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 97,743 मरीज ठीक हो गए, जिससे कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,86,78,390 हो गई। इसके साथ ही भारत का रिकवरी रेट सुधरकर 96.16 फीसदी हो गया है। भारत में सक्रिय केसलोएड अब 7,60,019 है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में से 69 प्रतिशत पांच राज्यों से सामने आए, जिनमें अकेले केरल 18.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: देशभर में अपनी चुनिंदा संपत्तियों को बेचकर 300 करोड़ तक जुटाएगी एयर इंडिया 

कोविड -19 के अधिकतम ताजा मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य केरल में 11,361 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 9,798 मामले, तमिलनाडु में 8,633 मामले, आंध्र प्रदेश में 6,341 मामले और कर्नाटक में 5,783 मामले हैं। भारत में एक दिन में कोविड के कारण कम से कम 1,647 मौतें हुईं, जिनमें से अधिकतम मृत्यु महाराष्ट्र (648) से हुई, इसके बाद तमिलनाडु में 287 दैनिक मौतें हुईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़