इंदौर में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Corona patients rise again in Indore
दिनेश शुक्ल । Feb 17 2021 1:26PM

तो पूरे मध्य प्रदेश में इंदौर को मिलाकर 233 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें भोपाल में 39, जबलपुर में 19 और ग्वालियर में 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। तो वही भोपाल में कोरोना से 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 93 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 58,180 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक कोरोना से 927 लोगों की मौत हुई है। तो पूरे मध्य प्रदेश में इंदौर को मिलाकर 233 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें भोपाल में 39, जबलपुर में 19 और ग्वालियर में 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। तो वही भोपाल में कोरोना से 01 व्यक्ति की मौत हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: सीधी बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 49, बाणसागर नहर से बुधवार सुबह दो और शव मिले

बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह पहले नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन चार दिन से यहां 70 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 1550 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 93 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

 

इसे भी पढ़ें: महिला को घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म, आरोपी हुआ फरार

इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58,180 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 927 है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 56,881 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 327 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। जबकि मध्य प्रदेश में अब तक 2 लाख 58 हजार 82 कोरोना संक्रमित  लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। जिसमें से 3,841 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़