बिहार पहुंचा कोरोना वायरस, पटना एम्स में एक महिला डॉक्टर समेत सात लोग पॉजिटिव

Coronavirus
ANI
अंकित सिंह । May 28 2025 2:43PM

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में दो और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक अन्य मामले में आरपीएस मोड़ इलाके का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, जिसका परीक्षण राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में किया गया था।

कोविड-19 के फिर से बढ़ने की चिंता के बीच बिहार की राजधानी पटना में सात नए कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें एम्स-पटना के स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। मामलों में आई इस वृद्धि ने राज्य भर के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और एहतियाती उपाय तेजी से लागू किए जा रहे हैं। नए संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एम्स-पटना की एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जिनका इलाज फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 Case: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला, गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में दो और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक अन्य मामले में आरपीएस मोड़ इलाके का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, जिसका परीक्षण राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में किया गया था। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह के अनुसार, शहर में अब कुल नौ सक्रिय कोविड-19 मामले हैं। इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष छह को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अस्पतालों ने संभावित वृद्धि के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया

कोविड महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अस्थाई, अल्पकालिक, संविदा एवं आउटसोर्स पदों पर कार्यरत कर्मियों के विभागीय समायोजन को हरी झंडी मिल गई है। यह वे कर्मचारी हैं जो पिछले समायोजन में छूट गए थे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में इन कर्मियों का समायोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व कई कर्मियों का विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में समायोजन हो चुका है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़