Maharashtra विधान परिषद की पांच सीटों के लिये मतगणना जारी

Vote Counting
प्रतिरूप फोटो
ANI

इन पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जबकि दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। प्रदेश में सोमवार को हुये मतदान में सबसे अधिक कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि नासिक डिवीजन स्नातक सीट पर सबसे कम 49.28 फीसदी मतदान हुआ।

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर हुये चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधान परिषद के पांच सदस्यों का छह साल का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है और इन सीटों के लिये सोमवार को मतदान हुआ था। इन पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जबकि दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। प्रदेश में सोमवार को हुये मतदान में सबसे अधिक कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि नासिक डिवीजन स्नातक सीट पर सबसे कम 49.28 फीसदी मतदान हुआ।

इसके अलावा नागपुर एवं औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमश: 86.23 प्रतिशत एवं 86 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अमरावती डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 49.67 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य मुकाबला भाजपा और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन एवं विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के बीच है। एमवीए में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष ने कहा आजादी से लेकर अमृतकाल तक का सबसे स्वर्णिम बजट

इन चुनावों में सबकी नजर नासिक डिवीजन स्नातक सीट पर है जहां कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर कांग्रेस ने तीन बार के विधान पार्षद सुधीर ताम्बे को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया और वह चुनावी दौड़ से बाहर हो गये। बाद में उनके बेटे सत्यजीत ताम्बे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस ने दोनों नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़