अदालत ने ईडी को चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करने की अनुमति दी

court-allowed-the-ed-to-interfere-with-chidambaram-in-tihar
[email protected] । Nov 21 2019 6:06PM

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में एजेंसी को 22 से 23 नवंबर तक पूछताछ की इजाजत दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से 22 से 23 नवम्बर तक तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने एजेंसी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी याचिका में इन दोनों दिनों पर सुबह 10 से अपराह्र एक बजे तक और अपराह्र ढाई बजे से शाम चार बजे तक चिदंबरम से पूछताछ किये जाने की अनुमति मांगी थी। एजेंसी का कहना था कि कुछ दस्तावेज उन्हें दिखाये जाने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़