अदालत ने ईडी को चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करने की अनुमति दी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21, 2019 6:06PM
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में एजेंसी को 22 से 23 नवंबर तक पूछताछ की इजाजत दी।
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से 22 से 23 नवम्बर तक तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने एजेंसी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया।
Enforcement Directorate has moved an application in a Delhi Court seeking court's permission to further record the statement of P Chidambaram in INX media money laundering case. (file pic) pic.twitter.com/hgjWLbU3l8
— ANI (@ANI) November 21, 2019
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी याचिका में इन दोनों दिनों पर सुबह 10 से अपराह्र एक बजे तक और अपराह्र ढाई बजे से शाम चार बजे तक चिदंबरम से पूछताछ किये जाने की अनुमति मांगी थी। एजेंसी का कहना था कि कुछ दस्तावेज उन्हें दिखाये जाने हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़