Fatehgarh Sahib में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और उसके दो साथी मारे गए

police encounter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मुठभेड़ के दौरान तेजा और उसके अज्ञात साथी मारे गए। इस दौरान पुलिस ने उसके वाहन से छह पिस्तौल भी बरामद किए। इस दौरान उसका एक सहयोगी घायल हो गया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और उसके दो साथी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की एक टीम तजिंदर सिंह तेजा (गैंगस्टर) का पीछा कर रही थी। तभी बस्सी पठाना के मुख्य बाजार इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी, जबकि दूसरे अधिकारी का पैर टूट गया।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: बीएसएफ ने कच्छ के पास सरक्रीक क्षेत्र से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

एजीटीएफ प्रमुख प्रमोद बान ने पीटीआई-को बताया कि जब एजीटीएफ की टीम ने तेजा को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तेजा और उसके अज्ञात साथी मारे गए। इस दौरान पुलिस ने उसके वाहन से छह पिस्तौल भी बरामद किए। इस दौरान उसका एक सहयोगी घायल हो गया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तेजा उस गिरोह का सरगना था जो पिछले महीने जालंधर में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह की हत्या में शामिल था। तेजा के खिलाफ 38 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़