Gujarat: बीएसएफ ने कच्छ के पास सरक्रीक क्षेत्र से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 23, 2023 9:12AM
गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गये थे
अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गये थे। उनकी पहचान कराची के निवासी सैयद गुलाम मुर्तुजा (65), बशीर जावद (60) और अकबर अली अब्दुल गनी (54) के रूप में की गयी है।
इसे भी पढ़ें: केंद्र में Congress के नेतृत्व में बनेगी अगली सरकार: Kharge
इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने मेंभारतीय क्षेत्र में पहुंच गये क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गयी थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गयी। बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़