'CT Ravi होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री', भाजपा नेता के बयान पर डीके शिवकुमार ने ऐसे किया पलटवार

CT Ravi
ANI
अंकित सिंह । Apr 25 2023 7:33PM

कर्नाटक बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह (सीटी रवि) एक अच्छे नेता हैं, वह चिकमंगलूर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे अगले मुख्यमंत्री होंगे, मेरे पास यह सब कहने की ताकत नहीं है लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार जारी है। कर्नाटक में हर रोज नए-नए दावे और वादे किए जा रहे हैं। कर्नाटक में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। दोनों ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अलग-अलग दावेदारी की जा रही है। कांग्रेस की ओर से जहां सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम चल रहा है तो वहीं भाजपा भी बसवराज बोम्मई के अलावा सिटी रवि का नाम सामने आ गया है। इसको लेकर भी अब राजनीति शुरू हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: प्रियंका गांधी ने कृष्णराजनगर में किया रोड शो, बोलीं- भाजपा ने कर्नाटक के लोगों के लिए कुछ काम नहीं किया

कर्नाटक बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह (सीटी रवि) एक अच्छे नेता हैं, वह चिकमंगलूर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे अगले मुख्यमंत्री होंगे, मेरे पास यह सब कहने की ताकत नहीं है लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे भविष्य में सीएम बन सकते हैं। मैं जनता से उन्हें वोट देने की अपील करता हूं। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा द्वारा सीटी रवि को भाजपा के सीएम चेहरे के रूप में समर्थन देने पर कहा कि बीजेपी का बांध टूट गया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka सरकार के इस फैसले को लगा बड़ा झटका, 4% आरक्षण खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा

इससे पहले पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा है कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शिवमोग्गा शहर में लगभग 60,000 मुस्लिम लोगों का वोट मांगने की कोई आवश्यकता नहीं है। 24 अप्रैल को शिवमोग्गा के विनोबा नगर में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आवास के पास वीरशैव – लिंगायत समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आइए हम सभी जातियों के लोगों के साथ बातचीत करें और भाजपा शासन के दौरान उन्हें मिले लाभों के बारे में पूछताछ करें। हर समुदाय को फायदा हुआ है। शहर में लगभग 60,000 मुसलमान हैं। हमें उनका वोट नहीं चाहिए। बेशक, ऐसे मुसलमान हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से हमारी मदद मिली और जो हमें वोट देंगे। राष्ट्रवादी मुसलमान निश्चित रूप से भाजपा को वोट देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़