कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू किया गया

श्रीनगर। मुहर्रम के आठवें दिन को देखते हुए अधिकारियों ने एहतियातन श्रीनगर के 11 पुलिस स्टेशनों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, सफाकदल, महाराजगंज, मैसुमा, राम मुंशी बाग, शहीद गंज, करालहुद, करन नगर और बटमालू क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है। पारंपरिक मुहर्रम जुलूस इन क्षेत्रों से होकर गुजरता था, लेकिन 1990 से आतंकवाद के उभार के बाद इस पर प्रतिबंधित लगा दिया गया। अधिकारियों का मानना है कि धार्मिक जुलूस का फायदा अलगाववादी राजनीति के प्रचार के लिए हो सकता है। हालांकि घाटी में अभी भी समान्य जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के 94वें दिन बाद भी घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित ही है। इस अशांति में अब तक दो पुलिसकर्मी सहित 84 लोगों की जानें जा चुकी है और सुरक्षा बलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शैक्षणिक संस्थान घटना के चौथे महीने बाद भी बंद ही हैं। वहीं सड़कों से सार्वजनिक परिवहन भी नदारद है।
अन्य न्यूज़