गांधी के हिंदुस्तान को मौजूदा गोडसे कर रहे खत्म, देश को बचा लो: ओवैसी

current-godse-is-killing-gandhi-country-please-saveit-owaisi
अभिनय आकाश । Oct 3 2019 12:22PM

ओवैसी ने औरंगाबाद की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो गांधी के मानने वाले हैं मैं भारत के भाईयों और बहनों को अपील करना चाहता हूं कि यदि आपके दिल में गांधी जी के लिए मोहब्बत है तो इस वतन ए अजीज को बचा लो।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। ओवैसी ने इशारों-इशारों में बिना किसी का नाम लिए कहा कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, लेकिन मौजूदा गोडसे हिंदुस्तान को खत्म करना चाहते हैं। 

ओवैसी ने औरंगाबाद की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो गांधी के मानने वाले हैं मैं भारत के भाईयों और बहनों को अपील करना चाहता हूं कि यदि आपके दिल में गांधी जी के लिए मोहब्बत है तो इस वतन ए अजीज को बचा लो। 

इसे भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर पर अमित शाह के बयान की तीखी आलोचना की

 

बता दें कि ओवैसी की इसी रैली में टिकट को लेकर हंगामा देखने को मिला। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनके हाथों में जावेद कुरैशी के पोस्टर थे। दरअसल जावेद कुरैशी को टिकट न दिए जाने के कारण पार्टी कार्यकर्ता नाराज थे। कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे मगर पार्टी ने उन्हें इस विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया। जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तब पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़