सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, 5 राज्यों में मिली हार के कारणों पर होगी मंत्रणा

Congress Working Committee
प्रतिरूप फोटो

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा हैरान करने वाले थे। क्योंकि एक साल पहले अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सभी सातों नगर निगम में अपना परचम लहराया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी काफी पीछे रह गई और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेशाध्यक्ष सिद्धू जैसे कद्दावर नेता अपनी-अपनी सीटें गंवा बैठे।

नयी दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार की सामना करना पड़ा। जिसके बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हार के कारणों पर मंत्रणा होगी कि आखिर कमी कहां रह गई है। आपको बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक 13 मार्च दिन रविवार को शाम 4 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में होगी। 

इसे भी पढ़ें: सीएम इब्राहिम ने कांग्रेस को कहा अलविदा, आलानेतृत्व पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- पार्टी में नहीं दिख रहा कोई बदलाव 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक रविवार शाम 4 बजे दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में होगी, जिसमें 5 राज्यों में चुनावी हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।

पंजाब में गंवाई सत्ता

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा हैरान करने वाले थे। क्योंकि एक साल पहले अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सभी सातों नगर निगम में अपना परचम लहराया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी काफी पीछे रह गई और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कद्दावर नेता अपनी-अपनी सीटें गंवा बैठे। 

इसे भी पढ़ें: ममता के बयान पर बोले अधीर रंजन, पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं, पूरे भारत में कांग्रेस के पास 700 MLAs 

उत्तर प्रदेश में तो सकारात्मक चुनाव प्रचार के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ा और महज 2 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली। आपको बता दें कि कांग्रेस ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 399 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिनमें से 387 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई और पार्टी को प्रदेश में महज 2.4 फीसदी ही वोट मिला।

All the updates here:

अन्य न्यूज़