भूख हड़ताल के 13वें दिन स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, जबरन तुड़वाया गया अनशन

dcw-chief-swati-maliwal-falls-unconscious-hospitalised
[email protected] । Dec 15 2019 11:11AM

बलात्कार के दोषियों को सजा सुनाये जाने के छह महीने के भीतर मृत्युदंड दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रही दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने जबरदस्ती उनका अनशन तुड़वाया, जिसका उन्होंने विरोध भी किया।

नयी दिल्ली। बलात्कार के दोषियों को सजा सुनाये जाने के छह महीने के भीतर मृत्युदंड दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रही दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालीवाल पिछले 10 दिन से राज घाट के निकट समता स्थल पर बैठकर भूख हड़ताल कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने मोदी को पत्र लिखकर दिशा विधेयक को पूरे देश में लागू करने की मांग की

उनकी शनिवार रात तबियत खराब हो गई थी और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। मालीवाल के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें रविवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने जबरदस्ती उनका अनशन तुड़वाया, जिसका उन्होंने विरोध भी किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़