निर्भया की 7वीं बरसी पर स्वाति मालिवाल ने देश के नागरिकों के नाम लिखा खुला खत

dcw-chief-writes-open-letter-to-citizens-on-nirbhaya-gangrape-anniversary
[email protected] । Dec 16 2019 4:43PM

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने निर्भया सामूहिक बलात्कार की सातवीं बरसी पर सोमवार को देश के नागरिकों के नाम एक खुला खत लिखा। उन्होंने रेखांकित किया है कि अब भी देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने निर्भया सामूहिक बलात्कार की सातवीं बरसी पर सोमवार को देश के नागरिकों के नाम एक खुला खत लिखा। उन्होंने रेखांकित किया है कि अब भी देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: भूख हड़ताल के 13वें दिन स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, जबरन तुड़वाया गया अनशन

मालीवाल बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर थीं। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़