Kurla Bus Accident: कुर्ला बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा सात, 42 हुए घायल

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 10 2024 10:29AM

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सोमवार रात मुंबई में बेस्ट बस के पैदल यात्रियों और वाहनों से टकराने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कुर्ला में बीएमसी एल वार्ड के पास हुआ।

मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर में सोमवार की रात को एक भीषण बेस्ट बस दुर्घटना हुई। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सोमवार रात मुंबई में बेस्ट बस के पैदल यात्रियों और वाहनों से टकराने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कुर्ला में बीएमसी एल वार्ड के पास हुआ। पुलिस का मानना है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

इस हादसे के बाद 50 वर्षीय बस चालक संजय मोरे को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात 9.30 बजे हुई, जब कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही बेस्ट बस रास्ता भटक गई और पैदल यात्रियों व वाहनों को टक्कर मारते हुए बुद्धा कॉलोनी नामक आवासीय सोसायटी में जा घुसी। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ड्राइवर नशे में धुत था, जिसने मार्ग संख्या 332 के पास पहुंचने पर बस से नियंत्रण खो दिया था। हादसा इतना भयानक था कि बस ने तेज रफ्तार के साथ ही एक पुलिस जीप सहित कम से कम 25 वाहनों को कुचल दिया।

एक अधिकारी ने बताया, "यह बस 100 मीटर तक विभिन्न वाहनों और सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी स्तंभ से टकराई। टक्कर से बस की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की।" 26 वर्षीय स्थानीय निवासी जैद अहमद ने रेलवे स्टेशन के लिए निकलते समय तेज आवाज सुनने के बाद मची अफरा-तफरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा "मैं मौके पर भागा और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल चलने वालों, ऑटोरिक्शा और तीन कारों सहित अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी। मैंने अपनी आंखों के सामने कुछ शव देखे। हमने ऑटोरिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें दूसरे तिपहिया वाहन से भाभा अस्पताल ले गए। मेरे दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की,"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़