रक्षा मंत्री ने सेना से मांगी थी रिपोर्ट, आर्मी चीफ मनोज पांडे ने राजनाथ सिंह को गोलीबारी की जानकारी दी

Manoj Pandey
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 4:37PM

सुरक्षा एजेंसियों ने घटना के पीछे एक आतंकी हमले से इंकार किया। सूत्रों के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी दी है।

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के भारतीय सेना के चार जवानों की हत्या कर दी गई, जिसे फ्रेट्रिकाइड का मामला माना जा रहा है। बठिंडा छावनी में गोलीबारी की घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जिसके बाद सैन्य ठिकाने की घेराबंदी कर दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने घटना के पीछे एक आतंकी हमले से इंकार किया। सूत्रों के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: Bathinda Military Station Firing: गोली चलाने वाले एक शख्स को सेना ने हिरासत में लिया, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर अतिरिक्त डीजीपी बोले

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग आतंकी हमला नहीं था 

पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत खुराना ने बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई गोलीबारी के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह स्पष्ट है कि यह आतंकवादी कृत्य नहीं था। वहीं पंजाब के विधायक अनमोल गगन मान ने कहा कि भटिंडा सैन्य स्टेशन पर गोलीबारी "आंतरिक लड़ाई का मामला" थी। उसने कहा कि उसने पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से बात की है और जांच चल रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़