Engine failure के बाद दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को पटना में आपात स्थिति में उतारा गया

Indigo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारी ने बताया, “पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई।

पटना। दिल्ली जा रही इंडिगो की एक उड़ान को शुक्रवार को सुबह एक इंजन में आई खराबी के बाद पटना हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान को जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारी ने बताया, “पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई।

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case | मनीष सिसोदिया को पत्नी के इलाज के लिए जेल से बाहर जाने की कोर्ट से नहीं मिली इजाजत

विमान के रवाना होने के तीन मिनट बाद पायलट ने इसके एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।” उन्होंने बताया, “विमान सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। पायलट के अनुसार, किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं थी। हवाईअड्डे पर सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़