सावधान ! सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजकर करते थे 'सेक्सटॉर्शन', फिर वसूलते थे मोटी रकम

Delhi Cyber Police

साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने भरतपुर राजस्थान से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन एक्सटॉर्शन में शामिल थे।

नया दिल्ली। आज के समय में एक नया शब्द 'सेक्सटॉर्शन' काफी तेजी के साथ सुनाई दे रहा है तो कहीं पर यह चुपके से एंट्री मार रहा है। ऑनलाइन जगत में कभी-कभी मजे लेना आपको भारी पड़ सकता है और फिर आप 'सेक्सटॉर्शन' की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल, सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग के लिए सेक्सटॉर्शन शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं। जिसमें सेक्सुअली लोगों को ब्लैक मेल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. महिंद्र वत्स का निधन, सेक्स समस्याओं का हंसमुख अंदाज में करते थे निदान 

हो सकता है बड़ा कांड

सोशल मीडिया के जरिए कई बार कुछ लोग हाई प्रोफाइल आईडी बनाकर (फीमेल आईडी) लोगों को सीधे अप्रोच करते हैं। ऐसे में व्यक्ति उस फीमेल की आईडी को देखता है और जाने-अनजाने में उस महिला की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है और फिर बातचीत शुरू हो जाती है। कुछ दिनों में ही बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सेक्स से जुड़े विषयों पर यह लोग आगे बढ़ जाते हैं और फिर मैसेज से वीडियो कॉल होने लगती है। व्यक्ति को यह पता नहीं होता है कि उसके साथ बड़ा कांड होने वाला है और वह महिला दोस्त के साथ बहुत आगे तक निकल जाते हैं।

ऐसे में महिला दोस्त आपके खिलाफ कई सारे सबूत एकत्रित करके रखती जाती है। जैसे- एकदूसरे को भेजे गए अश्लील फोटो और वीडियो। इन तमाम चीजों से अंजान जब व्यक्ति को महिला दोस्त उसी व्यक्ति को नग्न वीडियो भेजती है तो उसे कुछ समझ में नहीं आता है और इसी परिस्थिति में महिला उसे ब्लैकमेल करती है और सबूतों को सार्वजनिक करने की धमकी देती है। उससे मोटी तगड़ी रकम वसूल करती है। कई बार ब्लैकमेलर्स बिटकॉइन में पैसे वसूल करते हैं या फिर सेक्सुअली अपनी इच्छाओं को पूरा कराने की डिमांड रखती हैं। 

इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, आयरलैंड के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को भेजा अलर्ट 

एकत्रित होते हैं सबूत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में एक शादीशुदा व्यक्ति को सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पूजा गुप्ता (बदला हुआ नाम) की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। शादीशुदा व्यक्ति ने उस महिला का प्रोफाइल देखा और सुंदर दिखती हुई इस महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। ठीक वैसे ही जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया था। फिर इन दोनों की मैसेंजर पर बातचीत शुरू हुई। बातों ही बातों में दोनों के बीच वीडियो कॉल होने लगा और वह नग्न तस्वीरें एक दूसरे को भेजने लगे और वीडियो भी। तभी अचानक से व्यक्ति के पास एक दिन मोबाइल पर एक वीडियो आया। जिसमें वह नग्न अवस्था में था और उस व्यक्ति को यह पता भी नहीं था कि पूजा ने उसका नग्न वीडियो अपने पास रखा हुआ है।

पूजा ने उस व्यक्ति को धमकी देते हुए पैसों की डिमांड की और कहा कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो वह उसका यह वीडियो सार्वजनिक कर देगी। ऐसे में व्यक्ति को मोटी रकम देनी पड़ी। आपको चेताना के लिए हमने इस घटनाक्रम का जिक्र यहां पर किया है। आपको बता दें कि कई बार सेक्सुअल साइटों में विजिट करते वक्त हम अपनी सारी जानकारी साझा कर देते हैं और फिर हैकर उसी का इस्तेमाल करके कुछ इस तरह से 'सेक्सटॉर्शन' करते हैं। हालांकि, ऐसी घटनाएं अनसिक्योर साइटों पर विजिट करने से होती हैं लेकिन कई बार देखा गया है कि ब्लैकमेलर्स कई बार रैंडम लोगों का चुनाव करते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर ने 4,500 विदेशी नागरिकों को बनाया अपना शिकार, 100 करोड़ रुपए की ठगी की 

पुलिस से करें शिकायत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने भरतपुर राजस्थान से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन एक्सटॉर्शन में शामिल थे। ये फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को आकर्षित करते थे और वीडियो कॉल के दौरान उनका वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलते थे। इसी बीच उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मामले में शर्म एवं संकोच से बचें और सीधे पुलिस से मामले की शिकायत करें। अंजान व्यक्ति से सीधे वीडियो कॉल पर जुड़ना काफी जोखिमभरा हो सकता है।

डीसीपी साइबर पुलिस ने अपने ट्विटर अकांउट के जरिए सुरक्षा टिप्स साझा किए हैं:-

  • अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।
  • जिस व्यक्ति को आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं उनके साथ वीडियो कॉल के माध्यम से न जुड़ें।
  • कभी भी ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को भुगतान न करें।
  • ऐसे किसी भी मामले में तुरंत ही साइबर पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़