Delhi Elections results: कालकाजी से आतिशी को मिली जीत, रमेश बिधूड़ी नहीं कर पाए कमाल

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Feb 8 2025 12:57PM

आतिशी लगातार भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं। लेकिन आखिरकार उन्हें यहां से जीत मिली है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा है अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराया है।

आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में जबरदस्त तरीके से झटका लगा है। उसके बड़े नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हार चुके हैं। हालांकि कालकाजी से आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आतिशी को जीत मिली है। हालांकि, आतिशी लगातार भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं। लेकिन आखिरकार उन्हें यहां से जीत मिली है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा है अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराया है। 

इसे भी पढ़ें: Big Breaking: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, अपनी सीट से हारे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी हुए पस्त

केजरीवाल को वर्मा ने 3182 वोटों से हराया है। वहीं, पटपड़गंज छोड़ जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को 600 वोटो से हार मिली है। मनीष सिसोदिया को भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है। वहीं, वही राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक को हार मिली है। यह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल का तिहाड़ जाना तय, अब वह विधायक भी नहीं बनेंगे', BJP सांसद ने AAP प्रमुख पर कसा तंज

राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं राजौरी गार्डन और दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे 17,500 वोटों से जीत दिलाई। यह ऐतिहासिक जीत है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है... आम आदमी पार्टी एक आपदा बन गई थी, लोगों को आज आपदा से छुटकारा मिल गया है... हम 27 साल के वनवास के बाद वापस आ रहे हैं। कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज़ की। उन्होंने कहा, "ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है। उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं। AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़