दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया की जांच का खर्च सीमित किया

पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च सीमित करने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया के लिए भी इसी तरह की पहल करने की घोषणा की। हालांकि शहर में इन दोनों बीमारियों के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।

नयी दिल्ली। पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च सीमित करने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया के लिए भी इसी तरह की पहल करने की घोषणा की। हालांकि शहर में इन दोनों बीमारियों के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने ‘चिकनगुनिया सेरोलॉजी आईजीएम के लिए खर्च 600 रुपये और चिकनगुनिया के लिए आरटी पीसीआर का खर्च 1500 रुपये तक सीमित करने’ का निर्णय किया है।

सरकार ने निजी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और नर्सिंग होम्स को सीमा से अधिक शुल्क वसूलने के खिलाफ चेतावनी भी दी है। डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च 600 रुपये तक सीमित किया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़