दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया की जांच का खर्च सीमित किया
[email protected] । Aug 31 2016 12:27PM
पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च सीमित करने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया के लिए भी इसी तरह की पहल करने की घोषणा की। हालांकि शहर में इन दोनों बीमारियों के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।
नयी दिल्ली। पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च सीमित करने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया के लिए भी इसी तरह की पहल करने की घोषणा की। हालांकि शहर में इन दोनों बीमारियों के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने ‘चिकनगुनिया सेरोलॉजी आईजीएम के लिए खर्च 600 रुपये और चिकनगुनिया के लिए आरटी पीसीआर का खर्च 1500 रुपये तक सीमित करने’ का निर्णय किया है।
सरकार ने निजी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और नर्सिंग होम्स को सीमा से अधिक शुल्क वसूलने के खिलाफ चेतावनी भी दी है। डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पिछले महीने डेंगू की जांच का खर्च 600 रुपये तक सीमित किया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़