Delhi Liquor Scam | मनीष सिसोदिया की मुसीबत बढ़ी, ED ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत मांगी

Sisodia
ANI
रेनू तिवारी । Mar 10 2023 11:09AM

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी। एजेंसी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था और मामले में सिसोदिया के पेशी वारंट की मांग की थी।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी। एजेंसी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था और मामले में सिसोदिया के पेशी वारंट की मांग की थी। अदालत ने जवाब में कहा कि वह मामले में मनीष सिसोदिया को हिरासत में लेने की ईडी की याचिका पर आज दोपहर दो बजे विचार करेगी।

इसे भी पढ़ें: Trump की नई किताब में शामिल होंगे मशहूर हस्तियों और नेताओं के पत्र

एजेंसी ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सिसोदिया को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। छह मार्च को सीबीआई अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सिसोदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं।

इसे भी पढ़ें: नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’, ईडी ने बिहार में की छापेमारी

 

2021-22 के लिए आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़