दिल्ली के एलजी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर मांगा ‘‘आशीर्वाद’’, भेंट किया स्मृति चिह्न

vinay kumar saxena
ANI

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद मांगा।सक्सेना ने प्रधानमंत्री को इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। बैठक के बाद सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। उनसे मूल्यवान मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे ‘‘मार्गदर्शन और आशीर्वाद’’मांगा।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार प्रदेश में निर्बाध और किसानों को सस्ती बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध : गहलोत

सक्सेना ने प्रधानमंत्री को इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। बैठक के बाद सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। उनसे मूल्यवान मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़