दिल्ली: गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल, जांच जारी

shot
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम को उस समय हुई जब अब्दुल वाहिद नामक व्यक्ति गांधी नगर स्थित अपनी दुकान बंद करके अपने रिश्ते के भाइयों के साथ स्कूटर पर घर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार जगजीत नगर निवासी वाहिद अपने भाई कलाम (24) और जाहिद (13) के साथ स्कूटर पर जा रहा था, तभी दूसरे पुश्ता के पास दो लोग उनके पास आए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमलावरों ने कथित तौर पर उस पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोली लगने के बाद वाहिद के परिवार के सदस्य उसे जेपीसी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही, हमलावरों की पहचान करने और हमले के मकसद का पता लगाने के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़