दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू को किया गिरफ़्तार

Deep Sidhu
अंकित सिंह । Feb 9 2021 10:00AM

इससे पहले पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

दीप सिद्धू 26 जनवरी के हिंसा मामले में आरोपी हैं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में थे। वह वीडियो बनाता था और उसे भेजता था, और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करता था। सिद्धू को चंडीगढ़ और अंबाला के बीच ज़ीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़