दिल्ली विवि की चौथी कट-ऑफ जारी, दाखिले के कई मौके

Delhi University Admissions: Fourth Cut-off List Out
[email protected] । Jul 13 2017 10:59AM

चौथी कट-ऑफ में पूर्व सूची की तुलना में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (एलएसआर) में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में सर्वाधिक 97.75 प्रतिशत की कट-ऑफ रही।

दिल्ली विश्वविद्यालय की चौथी कट-ऑफ में पूर्व सूची की तुलना में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (एलएसआर) में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में सर्वाधिक 97.75 प्रतिशत की कट-ऑफ रही।

तीसरी सूची में इसी पाठ्यक्रम के लिए 98 प्रतिशत कट-ऑफ रही थी। दूसरी सबसे सर्वाधिक कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत एलएसआर में ही बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता के लिए और हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम की रही। चौथी कट-ऑफ के लिए आज से शुरू हो रहे दाखिले 15 जुलाई तक चलेंगे। अगली कट-ऑफ 18 जुलाई को जारी की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़