गायों की मौत पर राजस्थान सरकार पर कार्रवाई की मांग
राज्ससभा में आज कांग्रेस सांसद ने राजस्थान में सरकारी गौशाला में करीब एक हजार गायों की मौत होने का मामला उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राज्ससभा में आज कांग्रेस के एक सांसद ने राजस्थान में सरकारी गौशाला में करीब एक हजार गायों की मौत होने का मामला उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने जयपुर के पास हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत होने का मुद्दा शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फर्जी गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं और वह उन्हें ऐसे लोगों का नाम, पता उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि गायों की मौत के लिए राजस्थान सरकार दोषी है। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तिवारी ने आरोप लगाया कि मोदी दलितों की रक्षा की बात करते हैं लेकिन गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों के मारे जाने पर उन्होंने कोई चिंता नहीं जतायी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वहां सुनियोजित तरीके से गायों की जान ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वहां के हालात चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 40 गायें मर रही हैं और कई गायों की हालत गंभीर बनी हुयी है।
अन्य न्यूज़