बलात्कारियों को फांसी देने की लोकसभा में उठी मांग
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पिछले दिनों नाबालिग के साथ बलात्कार का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और राकांपा की सुप्रिया सुले समेत कई महिला सदस्यों ने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की।
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पिछले दिनों एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और राकांपा की सुप्रिया सुले समेत कई महिला सदस्यों ने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की। सुप्रिया सुले ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि उस्मानाबाद में एक 16 साल की लड़की को एक पुलिसकर्मी ने पिस्तौल दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
सुले ने कहा कि आज हर न्यूज चैनल पर बलात्कार के ऐसे मामलों में पीड़ित के परिजनों का साक्षात्कार दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और वे ही लोग इस प्रकार के अपराध करेंगे तो जनता न्याय मांगने कहां जाएगी? उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के बाद पोक्सो कानून बनाया गया और इस कानून की धारा 23 और 24 में पीड़ित की पहचान को गोपनीय रखने का प्रावधान है। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि सदस्य ऐसे मामलों को शून्यकाल में उठाते हैं लेकिन उसके बाद कुछ कार्रवाई नहीं होती। राकांपा सदस्य ने बलात्कारियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जिसका भाजपा की संतोष अहलावत, अंजू बाला तथा कई अन्य महिला सदस्यों ने समर्थन किया।
अन्य न्यूज़