भोपाल में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, स्वास्थय विभाग ने जताई चिंता

Dengue in bhopal
सुयश भट्ट । Oct 26 2021 12:12PM

सोमवार को डेंगू के 7 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 542 तक पहुंच गई है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डेंगू के 7 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही  अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 542 तक पहुंच गई है। इस संदर्भ में जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे का कहना है कि मरीज पहले की तुलना में तो कम हुए हैं। लेकिन बारिश की वजह से मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई हैं।

इसे भी पढ़ें:उपज के दाम को लेकर व्यापारी ने किसान को पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

उधर बताया जा रहा है कि सोमवार को चिकनगुनिया का भी 1 मरीज मिला है। शहर में डेंगू के करीब 20 मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। इनमें ज्यादातर निजी अस्पतालों में हैं। जानकारी के मुताबिक 20 से 25 संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही है। इनमें 8 या इससे कम मरीज रोज मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:इंदौर से फरार कांग्रेस विधायक का बेटा हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम 

वहीं भोपाल में कोरोना के भी 4 नए मामले सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में 8 मरीज मिले हैं। जिसमें से 4 भोपाल में, 2 इंदौर में और धार व जबलपुर में 1-1 मरीज मिला है। कुल 53932 सैंपलों की जांच में इतने प्रकरण सामने आए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़