Delhi Cold Wave | दिल्लीवालों को मिली शीतलहर से मामूली राहत, घने कोहरे से दिल्ली में 40 उड़ानें प्रभावित, ट्रेन भी देरी से चल रही

दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति सेउत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली। हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ।
नयी दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे की घनी परत मंगलवार सुबह भी बरकरार थी, जिससे दृश्यता कम रही। नतीजतन, राष्ट्रीय राजधानी में आईजीआई हवाई अड्डे से करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली, क्योंकि सफदरजंग वेधशाला, दिल्ली में सुबह 5.30 बजे तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कोहरे को 'उथले' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है जब दृश्यता 1,000 मीटर से कम हो जाती है, 'मध्यम' के रूप में दृश्यता 200 और 500 मीटर के बीच होती है और जब यह 200 मीटर से कम होती है तो 'घने' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। 'बहुत सघन' का अर्थ है कि दृश्यता 50 मीटर से कम है।
इसे भी पढ़ें: Delhi-Patna Indigo flight | दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में शराब ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा गया
दिल्ली में शीतलहर से मिली लोगों को राहत
दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति सेउत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली। हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले, आज मंगलवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोधी रोड और पालम के मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
इसे भी पढ़ें: Kanjhawala Accident Case में मृतका अंजलि के घर हुई चोरी, परिजनों ने दोस्त निधि पर लगाया आरोप
दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर बिछी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के मुताबिक, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है। वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है। दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर जारी थी और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि पालम वेधशाला में रविवार रात साढ़े आठ बजे से सोमवार शाम साढ़े चार बजे के बीच दृश्यता 1,000 मीटर से कम ही दर्ज की गई।
घने कोहरे के कारण ट्रेने हुई रद्द, कई देरी से चल रही
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेन एक घंटे से साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है। जनवरी की शुरुआत से ही दिल्ली में सर्द मौसम ने बिजली ग्रिडों पर दबाव बढ़ा दिया और बेघर लोगों के लिए चुनौतियां पेश कीं। इसके कारण दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है।
उत्तर भारत में भी लोगों को मिलेगी ठंड से राहत
इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को 3 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी तीव्र ठंड के लंबे दौर के लिए दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर को जिम्मेदार ठहराते हैं, जिसका अर्थ है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं। आईएमडी के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि जब एक पश्चिमी विक्षोभ (मध्य पूर्व से आने वाली गर्म नम हवाओं वाली एक मौसम प्रणाली) एक क्षेत्र में पहुंचता है, तो हवा की दिशा बदल जाती है। इसलिए, पहाड़ों से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं कुछ दिनों के लिए बहना बंद कर देंगी, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।
Some flights (Delhi-Kathmandu, Delhi-Jaipur, Delhi-Shimla, Delhi-Dehradun, Delhi-Chandigarh-Kullu) are delayed due to fog and cold in the national capital.
— ANI (@ANI) January 10, 2023
Visuals from Delhi Airport. pic.twitter.com/pYkK4fXMmz
अन्य न्यूज़












