दिल्ली में घने कोहरे से विमान और ट्रेन सेवाएं बाधित

[email protected] । Nov 30 2016 11:51AM

राष्ट्रीय राजधानी में इस बार के ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा आज छाया रहा और इसकी वजह से 18 विमानों और उत्तर की दिशा में जाने वाली 50 ट्रेनों के परिचालन के समय में देरी हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में इस बार के ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा आज छाया रहा और इसकी वजह से 18 विमानों और उत्तर की दिशा में जाने वाली 50 ट्रेनों के परिचालन के समय में देरी हुई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता की वजह से पांच विमानों का मार्ग बदला गया। अधिकारियों ने बताया, ‘‘कोहरे की वजह से 18 से अधिक विमानों के परिचालन में देरी हुई।’’

सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई जबकि तीन घटे बाद दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। आर्द्रता 98 फीसद दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘यह इस बार के ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा है...दिन में आसमान के साफ रहने और अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।’’ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम में सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे की वजह से पटना, रांची, हावड़ा, भुवनेश्वर और अन्य जगहों से दिल्ली आने वाली 50 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़