केरल में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया

devotees-in-kerala-celebrated-the-festival-of-mahashivaratri-with-pomp
[email protected] । Feb 21 2020 1:20PM

महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे केरल में शुक्रवार कोश्रद्धालुओं ने पूरे धूम धाम के साथ और परंपरागत तरीकेसे शिवरात्रि का त्यौहार मनाया और इस दौरान भगवान शिव के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी। मंदिर अधिकारियों, खास कर विभिन्न मंदिरों की देख भाल करने वाले देवस्वओम बोर्ड ने शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पर्याप्त इंतजाम किये थे।

तिरूवनंतपुरम। महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे केरल में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने पूरे धूम धाम के साथ और परंपरागत तरीके से शिवरात्रि का त्यौहार मनाया और इस दौरान भगवान शिव के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी। बच्चों और महिलाओं समेत सभी उम्र वर्ग के श्रद्धालुओं ने आज सुबह छोटे और बड़े मंदिरों में जा कर इस मौके पर पूजा अर्चना की और विशेष पूजा में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग फिर से चलाएगा डबल डेकर बस

श्रद्धालुओं ने इस मौके पर उपवास रखा और महादेव पर बेलपत्र चढ़ाया और ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चार किया। शिव के अनन्य भक्त पूरी रात जागते हैं और पूरा दिन मंदिर में बिताते हैं। यहां के श्रीकंडेश्वरम महादेव मंदिर, त्रिसूर स्थित वेदाक्कुन्नाथन मंदिर और वैकोम के महादेव मंदिर, उन मंदिरों में जहां सुबह से जबरदस्त भीड़ देखी गयी।मंदिर अधिकारियों, खास कर विभिन्न मंदिरों की देख भाल करने वाले देवस्वओम बोर्ड ने शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पर्याप्त इंतजाम किये थे।

इसे भी देखें-महापर्व की तरह महाशिवरात्रि मनाते हैं कश्मीरी पंडित, जानें कुछ अनोखे एवं अनूठे पहलुओं को

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़