विपक्ष ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, राजनाथ बोले- क्या बम गिराने के बाद गिनती करना था?

did-you-have-to-count-after-the-death-bodies-says-rajnath-singh-over-balakot-air-strike
[email protected] । Mar 7 2019 8:26AM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा। वहां उन्होंने छह स्कूलों की आधारशिला रखी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले ने पड़ोसी देश को इस कदर परेशान कर दिया कि उसके लड़ाकू विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वापस खदेड़ दिया गया। गृह मंत्री ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा। वहां उन्होंने छह स्कूलों की आधारशिला रखी।

इसे भी पढ़ें: जिनको विश्वास नहीं वह पाकिस्तान जाकर आतंकियों के शव गिन लेंः राजनाथ

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार डाला। जिस तरह से भारतीय वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसे और वहां आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उसे कोई कमजोर देश नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली देश ही कर सकता था।’ सिंह ने हवाई हमले की सफलता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़े मुद्दों पर सवाल नहीं किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा, बालाकोट में कितने आतंकवादी मारे हैं पता चल जाएगा

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बम गिराने के बाद क्या उन्हें रूकना चाहिए था और हताहतों की गिनती करनी चाहिए थी?’ मंत्री ने कहा कि हमारे विमान वहां बम गिराने गए थे, न कि फूल बरसाने। हवाई हमले ने पाकिस्तान को इस कदर चिंतित कर दिया कि उसने भारत में घुसने की कोशिश की। लेकिन हमने उनके लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़