दुख की घड़ी में Jyotiraditya Scindia से मिलने पहुंचे Digvijay Singh, ऐसी रही मुलाकात

scindia and digvijay
Social Media
रितिका कमठान । May 25 2024 10:25AM

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने उनका अभिवादन भी किया। बता दें कि राजमाता के चित्र पर श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित करने के बाद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया परिवार के साथ बैठकर गरुड़ पुराण का पाठ भी सुना है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन के बाद उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां वो जय विलास महल गए और राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्ण रूप से राजसी परंपरा के अनुरूप ही राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने उनका अभिवादन भी किया। बता दें कि राजमाता के चित्र पर श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित करने के बाद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया परिवार के साथ बैठकर गरुड़ पुराण का पाठ भी सुना। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजमाता की मुझ पर कृपा रही है। सिंधिया परिवार के साथ हमारे वर्षों से पारिवारिक संबंध रहे है।

बता दें कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन 23 में को हो गया था। इसके बाद जयविलास पैलेस में शोक बैठक का आयोजन हो रहा है। शोक बैठक में देश विदेश के कई लोग जयविलास पैलेस पहुंच रहे है। यहां राजमानात को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पुत्र महानआर्यमन सिंधिया भी उपस्थित है।

एम्स में चल रहा था इलाज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह  दिल्ली के  एम्स में निधन हो गया। उनका निधन सुबह 9:28 बजे हुआ और वह अपने अंतिम दिनों में वेंटिलेटर पर थीं।वह पिछले तीन महीने से प्रमुख अस्पताल में इलाज करा रही थीं और सेप्सिस के साथ-साथ निमोनिया से भी जूझ रही थीं। प्रेस बयान में कहा गया है कि बड़े दुख के साथ बताना चाहते हैं कि राजमाता अब नहीं रहीं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़