कमलनाथ सरकार की जांच पर दिग्विजय सिंह को नहीं है भरोसा

digvijay-singh-does-not-trust-kamal-nath-government-s-probe
[email protected] । Feb 21 2019 6:00PM
इससे पहले, मंगलवार को दिग्वियज सिंह ने मंदसौर गोलीकांड पर गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा विधानसभा में दिये गये जवाब पर असहमति प्रकट करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया था।

शाजापुर (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा शासन काल में हुए मंदसौर किसान गोलीकांड की फिर से जांच करायी जाएगी और इस मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गयी है। सिंह ने बुधवार रात यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के मंदसौर में जून 2017 में हुयी पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गयी थी। इस घटना की जांच फिर से करवाई जायेगी। इस मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गयी है।’’ 

राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में भले कांग्रेस की सरकार है लेकिन आज भी निचले स्तर पर भाजपा के नुमांइदे और अधिकारी बैठे हुए हैं जिन्होंने अपने बचाव के लिये ऐसा उत्तर विधानसभा में दिलवाया है। इससे पहले, मंगलवार को दिग्वियज सिंह ने मंदसौर गोलीकांड पर गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा विधानसभा में दिये गये जवाब पर असहमति प्रकट करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया था।

यह भी पढ़ें: मायावती के साथ गठबंधन पर मुलायम हुए कठोर, कहा- 25 सीट भी नहीं जीतेंगे

गृह मंत्री बाला बच्चन ने मंगलवार को सिंह के बयान के एक घंटे बाद यू-टर्न लेते हुए कहा था कि मंदसौर पुलिस फायरिंग में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। बच्चन ने कहा था, ‘‘मंदसौर के किसानों पर हुए गोलीकांड की न्यायिक जांच का हम परीक्षण कर रहे हैं। यदि हम जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा उच्च स्तरिय जांच करवा सकते हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़