ममता बनर्जी की चोट पर दिलीप घोष बोले, राजनीति में लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की, साथ ही कहा कि इस बात की जांच की जरूरत है कि यह यह घटना वोट हासिल करने के लिए ‘‘रचा गया नाटक’’ तो नहीं है।
नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद से पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति में लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। ANI के मुताबिक दिलीप घोष ने कहा कि राजनीति में लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टूट रही है, अब उनके पास स्टार प्रचारक भी नहीं हैं। वो घबराई हुई हैं, नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों की सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।
इससे पहले भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की, साथ ही कहा कि इस बात की जांच की जरूरत है कि यह यह घटना वोट हासिल करने के लिए ‘‘रचा गया नाटक’’ तो नहीं है। घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार का ‘‘नाटक’’ देखा है।राजनीति में लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टूट रही है, अब उनके पास स्टार प्रचारक भी नहीं हैं। वो घबराई हुई हैं, नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों की सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं: नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट पर दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष pic.twitter.com/kn9qrf8kNW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2021
अन्य न्यूज़












