जबलपुर में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस पर फेंके जलते पटाखे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

Procession in jabalpur
सुयश भट्ट । Oct 19 2021 5:18PM

मिलोनीगंज में 144 धारा लगी होने के बावजूद भी युवकों की भीड़ डीजे बजाकर हल्ला कर रही थी। पुलिस ने रोकना चाहा तो युवक विवाद पर उतर आए। और बाद में पुलिस ने भी जबाबी कारवाई करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले  के मिलौनीगंज इलाके में पुलिस और कुछ युवकों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की युवकों ने पुलिस की तरफ जलते फटाखे फेकने शुरू कर दिए और पथराव कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद और उपद्रव बढ़ने लगा। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लोगों ने की धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी चलाये। दरअसल मिलोनीगंज में 144 धारा लगी होने के बावजूद भी युवकों की भीड़ डीजे बजाकर हल्ला कर रही थी। पुलिस ने रोकना चाहा तो युवक विवाद पर उतर आए। और  बाद में पुलिस ने भी जबाबी कारवाई करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:बोरवेल के दौरान अचानक उठी आग की लपटे, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

आपको बता दें कि सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ था। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद रह-रह कर गलियों से पत्थर फेंके जा रहे हैं। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं इससे पहले धार जिले में भी पुलिस से जुलूस निकाल रहे लोगों से झड़प हुई थी।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए नेताओं की लगी होड़, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने तोड़ी बैरिगेटिंग 

हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर कर दिया है।  इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के अनुसार भीड़ पर काबू पा लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मछली मार्केट क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़