भाजपा को झटका, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत कांग्रेस में हुए शामिल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2022 4:56PM
असंतुष्ट भाजपा नेता ओम गोपाल कांग्रेस में शामिल हो गए है।रावत ने भाजपा में नरेंद्र नगर सीट से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को वहां से दोबारा टिकट दिए जाने के बाद से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे।
देहरादून। उत्तराखंड में टिहरी जिले की नरेंद्रनगर सीट से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी में शामिल करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि गोपाल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी, नौ सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
रावत ने भाजपा में नरेंद्र नगर सीट से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को वहां से दोबारा टिकट दिए जाने के बाद से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़