जब तक हाथ में पंजीकरण पत्र नहीं आ जाता, किसी पर विश्वास ना करो: केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों को आगाह किया कि वे तब तक किसी पर भरोसा नहीं करें जब तक उनके हाथ में पंजीकरण पत्र नहीं आ जाता क्योंकि इससे पहले की सरकारों ने भी उनसे ऐसा ही वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाईं।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए उनकी संपत्ति का पंजीकरण जरूरी है, न कि कोई नया कानून। लोकसभा में एक दिन पहले ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने से संबंधित विधेयक पारित हुआ।
Delhi govt recognises the contribution of lawyers to society. Fulfilling their demand, Rs 50 cr was set aside in the budget for CM’s Advocates Welfare scheme for all lawyers in Delhi. A 13-member committee of lawyers announced today will decide how this money should be used. pic.twitter.com/NfCINxJvo9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2019
मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों को आगाह किया कि वे तब तक किसी पर भरोसा नहीं करें जब तक उनके हाथ में पंजीकरण पत्र नहीं आ जाता क्योंकि इससे पहले की सरकारों ने भी उनसे ऐसा ही वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाईं। केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा का वादा भी लोगों से विश्वासघात साबित होगा।
अन्य न्यूज़