पैगंबर मोहम्मद मामले में ओवैसी ने अलकायदा को लताड़ा, बोले- मुसलमानों को आतंकवादियों की ज़रूरत नहीं

Asaduddin Owaisi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हमारे नबी मोहम्मद का नाम बुलंद व बाला है, उसकी दिफ़ा'अ के लिए अलक़ायदा जैसे दहशतगर्दों की ज़रूरत नहीं है।

नयी दिल्ली। भाजपा से सस्पेंड हो चुकीं नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर कई गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को धमकी दी है। जिसमें अलकायदा ने कहा कि वह गुजरात, उत्तर प्रदेश, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले के लिए तैयार है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अलकायदा को लताड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: अलकायदा की धमकी पर बोले शिवसेना, देश में कुछ होता है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हमारे नबी मोहम्मद का नाम बुलंद व बाला है, उसकी दिफ़ा'अ के लिए अलक़ायदा जैसे आतंकवादियों की ज़रूरत नहीं है। अल्लाह हमारे मुल्क को उन ख़वारिज से महफ़ूज़ रखे जो फसाद फैलाते हैं और इस्लाम का नाम बदनाम करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दुत्ववादियों को मालूम होना चाहिए कि इस्लाम दहशतगर्दी को मुस्तर्द करता है। हिंदुस्तानी मुसलमानों ने हमेशा कट्टरपंथी को मुस्तर्द किया है, कभी भी यूएपीए के मुल्ज़िम को सांसद मुंतख़िब नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, कई और लोगों पर भी नफरत फैलाने का दर्ज हुआ मामला 

क्या है अलकायदा की धमकी ?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस समय एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसे अलकायदा की ओर से जारी किया गया पत्र बताया जा रहा है। अलकायदा इन द सबकांटिनेंट (AQIS) ने इस पत्र को जारी करते हुए भारत को धमकी दी है कि दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले किये जाएंगे। 6 जून 2022 को जारी की गयी इस चिट्ठी को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़