Mahadayi Water Dispute: पता नहीं कि गृह मंत्री क्या बात कर रहे, अमित शाह पर ये क्या बोल गए गोवा के मंत्री

Goa minister
creative common
अभिनय आकाश । Jan 31, 2023 7:00PM
कर्नाटक के बेलगावी में भाजपा की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था, ‘‘ मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि भाजपा ने दोनों प्रदेशों के बीच लंबित इस विवाद का समाधान करते हुए महादयी का पानी कर्नाटक को दिया है और इस तरह यह सुनिश्चित किया कि कई जिलों के किसान लाभान्वित हों।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ टीका-टिप्पणी जैसी चीजें विरले ही देखने को मिलती है। लेकिन गोवा के लोक निर्माण विभाग के मंत्री नीलेश कबराल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर खुले तौर पर सवाल उठाया है। उन्होंने केंद्र ने गोवा और कर्नाटक की राज्य सरकारों के साथ मिलकर महादयी नदी जल विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लेने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमारे सीएम ने महादयी नदी के पानी को डायवर्ट करने के लिए कोई सहमति नहीं दी है। मैं जानता हूं कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगे। मुझे नहीं पता कि गृह मंत्री किस बारे में बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पर बना BBC documentary भारत के खिलाफ षड्यंत्र: गोवा के राज्यपाल

बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में भाजपा की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था, ‘‘ मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि भाजपा ने दोनों प्रदेशों के बीच लंबित इस विवाद का समाधान करते हुए महादयी का पानी कर्नाटक को दिया है और इस तरह यह सुनिश्चित किया कि कई जिलों के किसान लाभान्वित हों।

इसे भी पढ़ें: Russia से Goa आ रहे प्लेन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 238 लोगों को लेकर Uzbekistan के लिए भरी उड़ान

काबराल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे मुख्यमंत्री ने महादयी के पानी का रुख मोड़ने की सहमति नहीं दी है। मैं जानता हूं कि वह (प्रमोद सावंत) ऐसा कभी नहीं करेंगे। मुझे नहीं मालूम है कि केंद्रीय गृहमंत्री इस बारे में क्या कह रहे हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि शाह ने जो कुछ कहा है, क्या वह उसकी निंदा करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ वाकई। मैं बयान की निंदा करता हूं। हम बेसिन के भीतर पानी के उपयोग के विरूद्ध नहीं हैं, लेकिन हम कभी पानी को बाहर नहीं ले जाने देंगे।’’ काबराल ने कहा कि यदि (भाजपा का) केंद्रीय नेतृत्व महादयी मुद्दे पर गोवा का समर्थन नहीं करता है, तो उनका प्रदेश इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अख्तियार कर सकता है।  

अन्य न्यूज़