ओडिशा के अंगुल में बस और डंपर की टक्कर में चालक की मौत, अन्य पांच घायल

collision between bus and dumper
प्रतिरूप फोटो
ANI

अंगुल जिले में मंगलवार की सुबह एक बस और डंपर के टकरा जाने से बस चालक की मौत हो गई जबकि अन्य पांच यात्री घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि क्योंझर के ध्रुपदा इलाके में एक अन्य सड़क हादसा हुआ, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया।

भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले में मंगलवार की सुबह एक बस और डंपर के टकरा जाने से बस चालक की मौत हो गई जबकि अन्य पांच यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा जारापाड़ा चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर हुआ था। पुलिस ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे और वाहन छत्तीसगढ़ के कोरबा से पुरी की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि डंपर सड़क किनारे खड़ा था तभी बस ने पीछे से इसमें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand । मिट्टी का ढेर धंस जाने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत

पुलिस ने बताया कि क्योंझर के ध्रुपदा इलाके में एक अन्य सड़क हादसा हुआ, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक ने एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति तापस नायक को कुचल दिया और भागने की कोशिश के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि लालमोहन बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बापी बेहरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़